Home Breaking सऊदी अरब में प्रिंस को सजा ए मौत, फांसी पर लटकाया

सऊदी अरब में प्रिंस को सजा ए मौत, फांसी पर लटकाया

0
सऊदी अरब में प्रिंस को सजा ए मौत, फांसी पर लटकाया
Saudi prince handed death sentence for murder
Saudi prince handed death sentence for murder
Saudi prince handed death sentence for murder

रियाद। सऊदी अरब में हत्या के दोष में शाही खानदान के एक व्यक्ति को मौत की सजा दी गई है। यह एक दुर्लभ घटना है, जिसमें हाउस ऑफ सऊद के हजारों सदस्यों में से किसी एक को मौत की सजा दी गई है।

देश के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सजा दी गई। अल-कबीर पर सऊदी नागरिक आदिल अल-मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था।

कौशाम्बी : पति ने प्रेगनेंट वाइफ और बच्ची को नदी में फेंका

समाचारपत्र अल अरबिया के मुताबिक रियाद के बाहरी इलाके में प्रिंस के साथ एक हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी। प्रिंस को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ हत्या का मामला चला। तीन साल पहले अदालत ने उन्हें दोषी माना।

निचली अदालत में दोषी पाए जाने के बाद प्रिंस ने अपीली कोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी, लेकिन अंततः सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी सजा को बरकरार रखा।

इसके बाद अदालत के आदेश को अमल में लाने के लिए शाही फरमान जारी हुआ और प्रिंस तुर्की बिन सौद-अल कबीर को मंगलवार को फांसी दे दी गई।

मंत्रालय के बयानों के आधार पर एएफपी की गिनती के मुताबिक, कबीर 134वें स्थानीय या विदेशी थे, जिन्हें इस साल मौत की सजा दी गई।