Home Business आधार आधारित डीबीटी से बचत बढ़ने की उम्मीद : जेटली

आधार आधारित डीबीटी से बचत बढ़ने की उम्मीद : जेटली

0
आधार आधारित डीबीटी से बचत बढ़ने की उम्मीद : जेटली
Savings through Aadhaar-based DBT expected to rise : Jaitley
Savings through Aadhaar-based DBT expected to rise : Jaitley
Savings through Aadhaar-based DBT expected to rise : Jaitley

नई दिल्ली। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि आधार आधारित प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के जरिए होने वाली बचत बढ़ सकती है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के अनुसार आधार आधारित डीबीटी से अबतक बहुत बड़ी बचत हो चुकी है।

जेटली ने यहां शनिवार को एक आयोजन में कहा कि जी हां, इससे एक बहुत बड़ी बचत हुई है। अनुमान बढ़ रहे हैं और यह लगातार बढ़ेगा।

जेटली आईडीएफसी इंस्टीट्यूट में विजिटिंग फेलो शंकर अय्यर की पुस्तक, ‘आधार : अ बायोमेट्रिक हिस्टरी ऑफ इंडियाज 12 डिजिट रिवोल्यूशन’ के विमोचन समारोह में बोल रहे थे।