Home Breaking SBI ने आवास ऋण दर में 10 आधार अंकों की कटौती की

SBI ने आवास ऋण दर में 10 आधार अंकों की कटौती की

0
SBI ने आवास ऋण दर में 10 आधार अंकों की कटौती की
SBI cuts rates on home loans over Rs 75 Lakh by 10 basis points
SBI cuts rates on home loans over Rs 75 Lakh by 10 basis points
SBI cuts rates on home loans over Rs 75 Lakh by 10 basis points

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को 75 लाख रुपये से अधिक का आवास ऋण लेने वाली महिलाओं के लिए ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की कटौती की है, जो कि 15 जून से प्रभावी होगी।

एसबीआई ने यहां एक बयान में कहा कि 75 लाख रुपए से ऊपर के आवास ऋण में 15 जून से 10 आधार अंक सस्ते होंगे। इनकी संशोधित ब्याज दर महिला ग्राहकों के लिए 8.55 फीसदी सालाना होगी, जबकि अन्य ग्राहकों के लिए यह 8.60 फीसदी होगी।

वर्तमान में एसबीआई के आवास ऋण की दरें 8.65 फीसदी है। इनकी दरों में पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार कटौती की गई है। एसबीआई ने 9 अप्रेल को ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की थी।

एसबीआई के प्रबंध निदेशक (नेशनल बैंकिंग) रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई हमेशा से ही ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए सबसे आगे रहा है। ब्याज दरों में की गई इस कटौती से घर खरीदारों अपने सपनों के घर के करीब आने में मदद करेगी।