Home Gallery वैज्ञानिकों ने ‘रहने योग्य’ पृथ्वी जैसे तीन ग्रह खोजे

वैज्ञानिकों ने ‘रहने योग्य’ पृथ्वी जैसे तीन ग्रह खोजे

0
वैज्ञानिकों ने ‘रहने योग्य’ पृथ्वी जैसे तीन ग्रह खोजे
Scientists discover three 'potentially habitable' planets like Earth
Scientists discover three  'potentially habitable' planets like Earth
Scientists discover three ‘potentially habitable’ planets like Earth

पेरिस। वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पृथ्वी जैसे तीन ग्रहों की खोज की है जो हमारे सौर तंत्र से बाहर के हैं और वहां जीवन होने की संभावना बहुत प्रबल है।

एक पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने कहा कि ये तीनों ग्रह करीब 39 प्रकाश वर्ष दूर हैं और आकार एवं तापमान में इनकी पृथ्वी एवं शुक्र के साथ तुलना की जा सकती है। इस अध्ययन की अगुवाई करने वाले माकइल गिलन ने कहा कि यह पहला मौका है जब हमारे सौर तंत्र के बाहर जीवन के रसायनिक निशान मिले हैं।

उन्होंने कहा कि ये तीनों ग्रह आकार में पृथ्वी के बराबर हैं तथा ये ‘रहने योग्य’ लगते हैं तथा इनके वातारण का विश्लेषण मौजूदा प्रौद्योगिकी के माध्यम से हो सकता है। वैज्ञानिक ने कहा कि इस नई खोज ने रहने योग्य ग्रहों की तलाश के लिए पूरी तरह से नया आधार पैदा कर दिया है।

गिलन और उनके साथियों ने दर्जनों छोटे तारों का पता लगाने के लिए 60 सेंटीमीटर की सूक्ष्मदर्शी का सहारा लिया। इस सूक्ष्मदर्शी को ‘ट्रापिस्टÓ नाम से जाना जाता है। आकार और दूरी को देखते हुए यह लगता है कि वैज्ञानिक बहुत कुछ पता लगा पाने में सफल रहेंगे।