Home Rajasthan Ajmer कानपुर रेल हादसा : रेलवे ने जारी ​किए हेल्पलाइन नंबर

कानपुर रेल हादसा : रेलवे ने जारी ​किए हेल्पलाइन नंबर

0
कानपुर रेल हादसा : रेलवे ने जारी ​किए हेल्पलाइन नंबर
Derailed coaches of sealdah-ajmer express near kanpur
Derailed coaches of sealdah-ajmer express near kanpur
Derailed coaches of sealdah-ajmer express near kanpur

नई दिल्ली। कानपुर में सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा, ‘हम यात्रियों के आगे के सफर के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं।’ रेलमंत्री ने कहा कि घायलों को हर मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रभु ने ट्वीट किया, ‘कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पृष्ठभूमि में खुद स्थिति का निरीक्षण कर रहा हूं।’रेलमंत्री ने कहा कि घायल यात्रियों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।

कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

– कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
– इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
– टूंडला- 05612-220338, 220339
– अलीगढ़- 0571-2404056,2404055

https://www.sabguru.com/ajmer-sealdah-express-train-derails-kanpur/

 

https://www.sabguru.com/indore-patna-express/