Home Business स्पाइसजेट ने मुंबई में सीप्लेन का परीक्षण शुरू किया

स्पाइसजेट ने मुंबई में सीप्लेन का परीक्षण शुरू किया

0
स्पाइसजेट ने मुंबई में सीप्लेन का परीक्षण शुरू किया
Seaplanes: SpiceJet conducts seaplane trials in Mumbai
Seaplanes: SpiceJet conducts seaplane trials in Mumbai
Seaplanes: SpiceJet conducts seaplane trials in Mumbai

नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शनिवार को मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर सीप्लेन का परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी ने मुताबिक उभयचर विमान का यह दूसरे चरण का परीक्षण है।

एयरलाइन ने कहा कि ये परीक्षण जापान की सेटोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर किए जा रहे हैं और दोनों कंपनियां मिलकर पिछले छह महीनों से छोटे 10 और 12 सीटों वाले पानी और जमीन पर उतरने वाले विमानों का परीक्षण कर रही हैं ताकि छोटे शहरों में भी हवाई यात्रा मुहैया कराई जा सके।

सेटोची होल्डिंग्स क्वेस्ट ब्रांड के तहत पानी में और जमीन पर उतरने वाले विमानों का निर्माण करती है। दुनिया भर में पिछले 10 सालों से करीब 200 कोडियक क्वेस्ट विमान उड़ रहे हैं।

इस बारे में स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि सीप्लेन के परिचालन से देश के दूरदराज के क्षेत्रों को भी हवाई नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा। इससे वहां एयरपोर्ट और रनवे बनाने की भारी लागत की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि हम दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते उड्डयन बाजारों में से एक हैं, हमें देश के भीतर समान और समावेशी हवाई संपर्क मुहैया कराने की जरूरत है। हमारी सीप्लेन सेवा एयरलाइन और पर्यटन उद्योग दोनों के लिए एक नया बाजार खोलेगा और क्षेत्रीय संपर्क योजना में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा।

वर्तमान में स्पाइसजेट रोजाना 51 गंतव्यों के लिए औसतन 396 उड़ानों का परिचालन करती है, जिसमें से 44 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय गंतव्य हैं।