Home World Asia News ताइवान के समुद्र में लापता मलावाहक जहाज की तलाश जारी

ताइवान के समुद्र में लापता मलावाहक जहाज की तलाश जारी

0
ताइवान के समुद्र में लापता मलावाहक जहाज की तलाश जारी
search underway for cargo vessel missing off northern Taiwan
search underway for cargo vessel missing off northern Taiwan
search underway for cargo vessel missing off northern Taiwan

ताइपे। उत्तरी ताइवान में समुद्र में लापता हुए मलावाहक जहाज की तलाश जारी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह मालवाहक बंदरगाह पोत ‘सिन फा एर’ शुक्रवार दोपहर को ताइपे के बंदरगाह से चीन के फुजियान प्रांत के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उसे तेज हवाओं, तेज लहरों और इंजन की खराबी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

इन समस्याओं के चलते जहाज को बंदरगाह पर वापस लाने के पर विचार किया गया। लेकिन शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 8.34 बजे के बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो सका।

जब इस पोत से आखिरी बार संपर्क साधा गया तो यह ताइपे बंदरगाह से लगभग 14 समुद्री मील दूर और ताओयुआन झुवे बंदरगाह से 11 समुद्री मील दूर था। इस जहाज के चालक दल में कैप्टन के अलावा ताइवान के चार सदस्य और इंडोनेशिया का एक कामगार भी था।