Home Business सेंसेक्स 25600 के नीचे फिसला तो निफ्टी 7850 के नीचे पहुंचा

सेंसेक्स 25600 के नीचे फिसला तो निफ्टी 7850 के नीचे पहुंचा

0
सेंसेक्स 25600 के नीचे फिसला तो निफ्टी 7850 के नीचे पहुंचा

Sensex 175.5 point down

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को दिनभर बिकवाली का दबाव हावी रहा। इससे बाजार में गिरावट देखने को मिली और गिरावट के माहौल में सेंसेक्स 25600 के नीचे फिसल गया है, तो निफ्टी भी 7850 के नीचे आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 175.5 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 25597 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 7849 के स्तर पर बंद हुआ है।

बतादें कि बाजार में मिडकैप शेयरों में बुधवार को थोड़ी खरीदारी जरूर दिखी है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक बढक़र 11140 के आसपास बंद हुआ है।

वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 11040 के स्तर पर बंद हुआ है। आज टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली हावी रही।

बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 2.3 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.7 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।

बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 16755 के स्तर पर बंद हुआ है। मीडिया शेयरों में आज अच्छा जोश देखने को मिला है। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 4.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है। कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स डीवीआर, एसबीआई, टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, डॉ रेड्डीज और बीएचईएल सबसे ज्यादा 2.7-1.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

हालांकि दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, बॉश, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, एनटीपीसी सबसे ज्यादा 7.3-0.3 फीसदी तक बढक़र बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में अल्फैजियो, कॉस्मो फिल्म्स, एटूजेड इंफ्रा, इंट्रासॉफ्ट और जायकॉम सबसे ज्यादा 15.4-7 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में हुहत्माकि पीपीएल, मॉनसैंटो इंडिया, शिल्पी केबल, जेएमसी प्रोजेक्ट्स और एलंटास बेक सबसे ज्यादा 19.2-8.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।