Home Business सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 448 अंक ऊपर

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 448 अंक ऊपर

0
सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 448 अंक ऊपर
Sensex slides 145 points, nifty close down 0.36% on geopolitical worries
Sensex slides 145 points, nifty close down 0.36% on geopolitical worries

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 448.39 अंकों की तेजी के साथ 30,750.03 की रिकार्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 149.20 अंकों की तेजी के साथ 9,509.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 73.17 अंकों की तेजी के साथ 30374.81 पर खुला और 448.39 अंकों या 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 30,750.03 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,793.43 के ऊपरी और 30,352.26 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक में 189.31अंकों की तेजी के साथ 14227.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 292.16 अंकों की तेजी के साथ 14848.73 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंकों की तेजी के साथ 9,384.05 पर खुला और 149.20 अंकों या 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 9,509.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,523.30 के ऊपरी और 9,379.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (3.52 फीसदी), बैंकिंग (2.82 फीसदी), औद्योगिक (2.53), सूचना प्रौद्योगिकी (2.32 फीसदी) और वित्त (2.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (1.76 फीसदी) व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.11 फीसदी) रहे।