Home Business सेंसेक्स में 182 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स में 182 अंकों की गिरावट

0
सेंसेक्स में 182 अंकों की गिरावट
Sensex closes down 182 points, nifty 0.57% lower
Sensex closes down 182 points, nifty 0.57% lower
Sensex closes down 182 points, nifty 0.57% lower

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 182.03 अंक गिरकर 29,461.45 पर और निफ्टी 52.65 अंकों की गिरावट के साथ 9,150.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.36 अंकों की गिरावट के साथ 29637.12 पर खुला और 182.03 अंक या 0.61 फीसदी गिरकर 29,461.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29660.48 के ऊपरी और 29442.26 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 4.09 अंकों की तेजी के साथ 14350.96 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 28.89 अंकों की तेजी के साथ 14881.16 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.95 अंकों की गिरावट के साथ 9,202.50 पर खुला और 52.65 अंकों या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 9,150.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,202.65 का उच्चतम और 9,144.95 का निम्नतम स्तर छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 7 में तेजी रही। तेल एवं गैल (1.04 फीसदी), रियल्टी (0.92 फीसदी), ऊर्जा (0.75 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में धातु (2.84 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.73 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.62 फीसदी), दूरसंचार (2.15 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.66 फीसदी) प्रमुख रहे।