Home Business सेंसेक्स में 48 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स में 48 अंकों की गिरावट

0
सेंसेक्स में 48 अंकों की गिरावट
Sensex down 48 points in early trade
Sensex down 48 points in early trade
Sensex down 48 points in early trade

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.79 अंक गिरकर 29,413.66 पर और निफ्टी 11.50 अंकों की गिरावट के साथ 9,139.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.82 अंकों की तेजी के साथ 29,470.27 पर खुला और 47.79 अंकों या 0.16 फीसदी गिरकर 29,413.66 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,494.08 के ऊपरी और 29,363.28 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 36.11 अंकों की तेजी के साथ 14,387.07 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 73.00 अंकों की तेजी के साथ 14,954.16 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,144.75 पर खुला और 11.50 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 9,139.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,160.00 के ऊपरी और 9,120.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से आठ में तेजी रही। रियल्टी (8.82 फीसदी), तेल एवं गैस (0.81 फीसदी), ऊर्जा (0.69 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से धातु (1.09 फीसदी), दूरसंचार (0.66 फीसदी), बिजली(0.61 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.53 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.47 फीसदी) रहे।