Home Business देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक नीचे

0
देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक नीचे
Sensex ends 235 points higher at 31449, nifty closes at 9794
Sensex down by 52 points in early trade
Sensex down by 52 points in early trade

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51.74 अंकों की गिरावट के साथ 32,273.67 पर और निफ्टी 9.00 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,057.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.39 अंकों की तेजी के साथ 32,377.80 पर खुला और 51.74 अंकों या 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 32,273.67 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,396.14 के ऊपरी और 32,235.82 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (4.26 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.85 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (1.59 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.28 फीसदी) और कोल इंडिया (0.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में- इंफोसिस (1.75 फीसदी), एनटीपीसी (1.64 फीसदी), डॉ रेड्डी (1.51 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.34 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.07 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 163.32 अंकों की तेजी के साथ 15,600.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 182.58 अंकों की तेजी के साथ 16,109.21 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.4 अंकों की तेजी के साथ 10,074.80 पर खुला और 9.00 अंकों या 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 10,057.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,088.10 के ऊपरी और 10,046.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.60 फीसदी), रियल्टी (1.40 फीसदी), धातु (1.15 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.82 फीसदी) और ऊर्जा (0.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -सूचना प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.83 फीसदी) और दूरसंचार (0.14 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,550 शेयरों में तेजी और 1,055 में गिरावट रही, जबकि 195 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।