Home Business शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 106 अंक नीचे

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 106 अंक नीचे

0
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 106 अंक नीचे
Sensex ends down by 106 points, Nifty closes at 10370
Sensex ends down by 106 points, Nifty closes at 10370
Sensex ends down by 106 points, Nifty closes at 10370

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 105.85 अंकों की गिरावट के साथ 33,618.59 पर और निफ्टी 29.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,370.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 2.21 अंकों की तेजी के साथ 33,726.65 पर खुला और 105.85 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 33,618.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,770.15 के ऊपरी और 33,576.65 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। मारुति (1.40 फीसदी), कोल इंडिया (1.03 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.01 फीसदी), एचडीएफसी (0.84 फीसदी) और बजाज-ऑटो (0.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एनटीपीसी (1.88 फीसदी), इंफोसिस (1.30 फीसदी), टाटा मोर्ट्स (1.23 फीसदी), भारती एयरटेल (1.19 फीसदी) और सन फार्मा (1.19 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 16.54 अंकों की तेजी के साथ 17,038.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 49.73 अंकों की तेजी के साथ 18,213.65 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.65 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 10,387.90 पर खुला और 29.30 अंकों या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 10,370.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,409.55 के ऊपरी और 10,355.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.20 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.10 फीसदी), वित्त (0.05 फीसदी) और वाहन (0.04 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (1.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.94 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी), रियल्टी (0.53 फीसदी) और ऊर्जा (0.50 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,386 शेयरों में तेजी और 1,341 में गिरावट रही, जबकि 150 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।