Home Business शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 81 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 81 अंक ऊपर

0
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 81 अंक ऊपर
Sensex recovers on late buying, up 49 points
Sensex ends higher by 81 points as rbi leaves repo rate unchanged
Sensex ends higher by 81 points as rbi leaves repo rate unchanged

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.72 अंक की तेजी के साथ 31,271.28 पर और निफ्टी 26.75 अंकों की तेजी के साथ 9,663.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.15 अंक की तेजी के साथ 31,252.71 पर खुला और 80.72 अंक या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 31,271.28 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,346.99 के ऊपरी और 31,172.98 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (1.96 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.91 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.49 फीसदी), सन फार्मा (1.31 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टीसीएस (2.97 फीसदी), विप्रो (2.10 फीसदी), इंफोसिस (1.83 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.64 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (0.59 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 68.46 अंकों की तेजी के साथ 14,800.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 115.33 अंकों की तेजी के साथ 15,425.86 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.8 अंकों की तेजी के साथ 9,663.95 पर खुला और 26.75 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 9,663.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,678.55 के ऊपरी और 9,630.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.08 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), ऊर्जा (0.89 फीसदी), बैंकिंग (0.73 फीसदी) और वाहन (0.70 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.97 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.52 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा, कुल 1,460 शेयरों में तेजी और 1,200 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।