Home Business साल के पहले दिन सेंसेक्स 31 अंक टूटकर बंद हुआ

साल के पहले दिन सेंसेक्स 31 अंक टूटकर बंद हुआ

0
साल के पहले दिन सेंसेक्स 31 अंक टूटकर बंद हुआ
Sensex fell 31 points to close the first day of the year
Sensex fell 31 points to close the first day of the year
Sensex fell 31 points to close the first day of the year

मुंबई। सुस्त कारोबार में नए साल के पहले कारोबारी दिन आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 31 अंक टूटकर 26,595 अंक पर आ गया। कर्ज दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई। ब्याज दरें घटने से बैंकों का मुनाफा प्रभावित होने की आशंका है। निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा।

नोटबंदी से दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र में दिसंबर में जोरदार गिरावट आई है। इससे बिकवाली बढ़ी। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रख से खुलने के बाद अंत में 31.01 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 26,595.45 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 26,720.98 से 26,447.06 अंक के दायरे में रहा। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 415.78 अंक चढ़ा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.30 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 8,179.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,212 से 8,133.80 अंक के दायरे में रहा। बैंकिंग क्षेत्र में एचडीएफसी लि. के शेयर में सबसे अधिक 3.45 प्रतिशत का नुकसान रहा। एसबीआई का शेयर 2.46 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.37 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.73 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक 0.57 प्रतिशत नीचे आया।