Home Breaking भारी बारिश से राजस्थान में कई ट्रेन रद्द, कई के रुट बदले

भारी बारिश से राजस्थान में कई ट्रेन रद्द, कई के रुट बदले

0
भारी बारिश से राजस्थान में कई ट्रेन रद्द, कई के रुट बदले
Several trains canceled, diverted due to heavy rains in Rajasthan
Several trains canceled, diverted due to heavy rains in Rajasthan
Several trains canceled, diverted due to heavy rains in Rajasthan

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल में भारी बारिश के चलते जोधपुर-अजमेर सवारी गाड़ी और जोधपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।

इसके साथ ही जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जा रही है जबकि जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर होकर संचालित किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मारवाड-जोधपुर रेलखण्ड पर बोमादड़ा -पाली मारवाड़-केरला स्टेशनों के मध्य भारी बारिश से रेल पटरियों पर पानी भरने एवं कटाव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस तथा जम्मूतवी-बान्द्रा विवेक एक्सप्रेस अगले आदेश तक लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर होकर संचालित की जा रही है।

इसी तरह बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस व बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड संचालित की जा रही है। अजमेर-जोधपुर सवारी गाड़ी को रैक की कमी के चलते अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।