Home Health यौन हॉर्मोस से महिलाओं में एलर्जी का खतरा

यौन हॉर्मोस से महिलाओं में एलर्जी का खतरा

0
यौन हॉर्मोस से महिलाओं में एलर्जी का खतरा

sex hormones leave women at greater risk from deadly allergic reactions

लंदन। महिला यौन हॉर्मोन एस्ट्रोजंस महिलाओं में एलर्जी प्रतिक्रियाओं को बढ़ाकर उन्हें जानलेवा स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह अध्ययन पत्रिका “द जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी” में प्रकाशित हुआ है।

1 महीने में ही कम करेगा मोटापा केवल रोज खाएं 1...

अमरीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इनफेक्शियस डिजीजेज के एक अध्ययन के हवाले से टेलीग्राफ ने एक रपट में कहा है कि एलर्जी प्रतिक्रियाओं के प्रति महिलाएं ज्यादा संवेदनशील होती हैं, क्योंकि महिला यौन हॉर्मोन इस स्थिति को और बद्तर कर देता है।

किशोर एथलीट्स के लिए स्पोर्टर्स ड्रिंक्स से बेहतर है पानी

इसी तरह की एक स्थिति एनफाइलैक्सिस है, जो एलर्जी प्रतिक्रिया है और खाद्य पदार्थ, दवा या कीड़ों के काटने से होता है। शोध के दौरानमादा चूहे में एनाफाइलैक्टिक प्रतिक्रियाएं बेहद खतरनाक ढंग से हुईं।

ज़्यादा वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा

दरअसल, एस्ट्रोजन रक्त नलिकाओं को प्रभावित करता है, जो उस एंजाइम के स्तर व सक्रियता को बढ़ाती है, जो एनाफाइलैक्सिस के कुछ लक्षणों का कारण होता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, जब मादा चूहे को एस्ट्रोजन ब्लॉकिंग ट्रीटमेंट दिया जाता है, तो उनकी एलर्जी प्रतिक्रियाएं बेहद कम हो जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here