Home Business दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग में शाहरुख और जीएमआर ने किया निवेश

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग में शाहरुख और जीएमआर ने किया निवेश

0
दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग में शाहरुख और जीएमआर ने किया निवेश
Shah rukh khan and GMR group invest in South Africa T20 cricket league
Shah rukh khan and GMR group invest in South Africa T20 cricket league
Shah rukh khan and GMR group invest in South Africa T20 cricket league

लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अवसंरचनात्मक कंपनी जीएमआर ने दक्षिण अफ्रीका की टी-20 ग्लोबल लीग में निवेश किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

शाहरुख इसके साथ ही तीन टीम के मालिक बन गए हैं। कोलकाता के अलावा वह कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मालिक हैं।

शाहरुख को ग्लोबल लीग में केप टाउन की फ्रेंचाइजी मिली है। इसकी टीम की घोषणा अभी की जानी है लेकिन टीम के पास ज्यां पॉल ड्यूमिनी के रूप में मार्की खिलाड़ी है।

जीएमआर के पास आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का मालिकाना हक है। जीएमआर ग्रुप ने इससे पहले प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम लखनऊ को खरीदा है।

जीएमआर को जोहानिसबर्ग की फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक मिला है। इस टीम के सदस्यों के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है लेकिन इसके पास कागिसो रबाडा के रूप में मार्की खिलाड़ी है।