Home Entertainment Bollywood शाहरुख ‘टेड टॉक्स’ में संबोधन करने वाले पहले भारतीय अभिनेता

शाहरुख ‘टेड टॉक्स’ में संबोधन करने वाले पहले भारतीय अभिनेता

0
शाहरुख ‘टेड टॉक्स’ में संबोधन करने वाले पहले भारतीय अभिनेता
shah rukh khan becomes first Indian actor to speak at TED Talks
shah rukh khan becomes first Indian actor to speak at TED Talks
shah rukh khan becomes first Indian actor to speak at TED Talks

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने कनाडा के वैंकूवर में अंतर्राष्ट्रीय टॉक शो ‘टेड टाक्स’ में आयोजित एक सम्मेलन में दर्शकों को संबोधित किया।

अभिनेता एक युवा दर्शकों के आधार पर टेड टाक्स (प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और डिजाइन वार्ता) को मंच पर अनुग्रह करने वाले पहले भारतीय अभिनेता भी बन गए हैं।

शाहरुख ने ‘टेड 2017 – द फ्यूचर यू’ सम्मेलन में 27 अप्रेल की शाम को कनाडा में आयोजित टेड टाक्स की वार्षिक सभा (आईएसटी के अनुसार 28 अप्रैल सुबह) में भाग लिया। इस मंच पर बॉलीवुड अभिनेता को ‘पुनर्जागरण व्यक्ति’ के रूप में सम्मान भी पेश किया गया था।

एडिनबर्ग विश्वविद्यालय और हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपलब्धि प्राप्त कर चुके शाहरुख पहले से ही प्रेरणात्मक और प्रेरणादायक भाषण देते आए हैं और ऐसे में प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और डिजाइन (टीईडी) के दौरान भी अभिनेता ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए शाहरुख ने 18 मिनट के अपने भाषण में भारत के विश्व में योगदान का उल्लेख किया।

अभिनेता ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि भारत ने उन्हें ‘प्रेम’ कैसे सिखाया है और यह प्यार निरपेक्ष अभिव्यक्ति का भव्य प्रदर्शन होना चाहिए।

अपने भाषण के तुरंत बाद, खुशी व्यक्त करते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया। शाहरुख ने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह एक महान अवसर था। मैं वैंकूवर का शुक्रगुजार हूं और यह मेरे लिए एक अलग मंच और अनुभव रहा।

शाहरुख अपने नए शो ‘टेड टॉक इंडिया-नई सोच’ से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह शो सितंबर 2017 से शुरू हो रहा है।