Home Bihar नोटबंदी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर साधा केंद्र पर निशाना

नोटबंदी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर साधा केंद्र पर निशाना

0
नोटबंदी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर साधा केंद्र पर निशाना
shatrughan sinha slams govt again over demonetisation, says 'homework not done'
shatrughan sinha slams govt again over demonetisation, says 'homework not done'
shatrughan sinha slams govt again over demonetisation, says ‘homework not done’

पटना। अपने विवादित बयानों से अधिकांशतः सुर्ख़ियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया।

सिन्हा ने कहा कि केंद्र ने महिलाओं और किसानों के साथ अच्छा नहीं किया। शॉटगन और बिहारीबाबू के नाम से चर्चित सिन्हा ने गुरुवार को संवाददातों से कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े नोटों को अवैध बता कर महिलाओं और किसानों के साथ अन्याय किया है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने परिवार से छुपा-छुपा कर पैसे जमा करती थीं और वह पैसा बुरा वक्त में काम आता था पर उसे अब वे प्रयोग में नहीं ला सकती हैं।

सरकार को नोटबंदी के मामले में घेरते हुए उन्होंने इस फैसले को सही करार नहीं दिया और दोहराया कि प्रधानमंत्री का नोट बंद करने का फैसला सही था किन्तु इसके लिए तैयारियां सही तरीके से नहीं की गयी थीं।

सिन्हा ने कहा कि आम लोग अभी भी काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं और सबसे अधिक परेशानी शादी विवाह वाले घरों में हैं।

किसानों और गरीबों को हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं और गरीबों के पैसे पर सीलिंग लगाने जैसे मुद्दों पर सरकार को एक बार फिर विचार करना चाहिए।