Home Sports Football सलमान ने फीफा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

सलमान ने फीफा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

0
सलमान ने फीफा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
sheikh salman formally submit candidature for fifa presidency
sheikh salman formally submit candidature for fifa presidency
sheikh salman formally submit candidature for fifa presidency

ज्यूरिख। एशियाई फुटबॉल संघ (एफसी) के अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रुप से उम्मीदवार बन गए हैं।

बहरीन समाचार एजेंसी ने यह जानकारी देते हुएबताया कि शेख सलमान ने फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे के लिए फीफा मुख्यालय में रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

शेख सलमान से पहले जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन भी अगले साल 26 फरवरी में होने वाले फीफा अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।

उम्मीदवारों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर थी। शेख सलमान को शुरु में यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी का समर्थन प्राप्त था।

प्लातिनी को फीफा की नैतिक समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप में 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया था जिसके बाद उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों के खिलाफ अभी तक अपील नहीं की है।

दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद नीति के खिलाफ आवाज उठाने वाले पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के साथ जेल जा चुके टोक्यो सेक्सवाल ने फीफा के अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे की घोषणा की थी।

सेक्सवाल के अलावा यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी, त्रिनिदाद और टॉबेगो के पूर्व कप्तान डेविड नेहकिद और फीफा के पूर्व उप-महासचिव जेरोम चैम्पेगने भी फीफा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं।