Home Entertainment Bollywood शिल्पा शेट्टी ने जातीय भावना आहत करने के लिए माफी मांगी

शिल्पा शेट्टी ने जातीय भावना आहत करने के लिए माफी मांगी

0
शिल्पा शेट्टी ने जातीय भावना आहत करने के लिए माफी मांगी
Shilpa Shetty apologises for using casteist term
Shilpa Shetty apologises for using casteist term
Shilpa Shetty apologises for using casteist term

मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक सार्वजनिक मंच से भंगी शब्द का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है। अभिनेता सलमान खान और शिल्पा ने एक सार्वजनिक मंच से भंगी शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद अनुसूचित जाति के लोगों की भावना आहत करने के लिए दोनों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शिल्पा ने रविवार को ट्वीट किया कि पिछले दिनों एक साक्षात्कार के दौरान बोले गए मेरे कुछ शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया है। इसे किसी की भावना आहत करने के इरादे से बिल्कुल नहीं कहा गया था।

शिल्पा ने लिखा है कि यदि किसी की भावना आहत हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश की नागरिक हूं जहां विभिन्न जाति एवं धर्म के लोग रहते हैं और मैं उन सभी का सम्मान करती हूं।

रोजगार अघाड़ी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव, रामचंद्र लाडे ने शनिवार को अंधेरी पुलिस थाने में सलमान और शिल्पा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

रोजगार अघाड़ी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, किशोर मासूम ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा था कि हम इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने और हमें बुरी नजर से देखने के लिए सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की कड़ी निंदा करते हैं। मासूम ने कहा था कि कानून के अनुसार उन्हें इसके लिए पांच साल के कारावास की सजा भुगतनी होगी।

लाडे के वकील की तरफ से शनिवार को एक बयान भी जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि सलमान ने कैटरीना कैफ के साथ एक टीवी शो में अनुसूचित जाति के एक सदस्य के खिलाफ भंगी शब्द का इस्तेमाल किया था। बयान के अनुसार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि मैं भंगी की तरह दिखती हूं।