Home Health नीली रोशनी में बैठकर कम खा पाते हैं पुरूष

नीली रोशनी में बैठकर कम खा पाते हैं पुरूष

0
नीली रोशनी में बैठकर कम खा पाते हैं पुरूष
man's dinner makes him eat less
shining a blue light over a man’s dinner makes him eat less

लंदन। जो लोग जरूरत से ज्यादा खाने के लती हैं उनके लिए इस लत से छुटकारा पाना है सबसे आसान तरीका है कि वे जब भी खाएं तो कमरे में नीली रोशनी कर लें। हालांकि इस उपाय का असर सिर्फ पुरूषों पर ही होता है। खाते समय महिलाओं पर अलग अलग रंगों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

ब्रिटिश दैनिक डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नीली रोशनी में चमकता खाना पुरूषों को अरूचिकर लगता है और इस तरह वे खाना नहीं खा पाते हैं। महिलाओं पर लेकिन इसका प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि वे रंग के बजाय खाने की सुगंध के अनुसार खाना खाती हैं।

एक शोध पत्रिका में प्रकाशित अराकानसस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट क ा हवाला देते हुए बताया गया है कि 112 लोगों को एक समान खाना खाने के लिए दिया गया लेकिन उन्हें अलग अलग रंगों के बल्बों के नीचे बैठाया गया।

इसी दौरान पाया गया कि नीली रोशनी में बैठे पुरूष जरूरत से अधिक नहीं खा पाते लेकिन उन्हें भी खाने से अन्य लोगों की तरह की संतोष मिलता है। उन्हें नीले रंग की रोशनी में दिखने वाला खाना अप्राकृति लगता है और उन्हें तब ज्यादा खाना खाने का मन नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here