Home Breaking भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन को शिवसेना वचनबद्ध नहीं

भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन को शिवसेना वचनबद्ध नहीं

0
भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन को शिवसेना वचनबद्ध नहीं
Shiv Sena chief noncommittal about backing NDA candidate for post of president of india

 

Shiv Sena chief noncommittal about backing NDA candidate for post of president of india
Shiv Sena chief noncommittal about backing NDA candidate for post of president of india

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद शिवसेना ने सोमवार को कहा कि कोविंद के समर्थन को लेकर वह वचनबद्ध नहीं है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के राज्यपाल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बातचीत की।

राउत ने कहा कि शाह ने उन्हें (ठाकरे) भाजपा की पसंद से अवगत कराया और कोविंद की उम्मीदवारी के पक्ष में शिवसेना का समर्थन मांगा।

ठाकरे अपने पहले के रुख पर अटल रहे कि अंतिम फैसला लेने से पहले मुद्दे पर चर्चा के लिए वह शिवसेना की बैठक बुलाएंगे।

उद्धव ने रविवार को शाह के साथ बैठक के दौरान कहा था कि शिवसेना तभी कोई फैसला लेगी, जब भाजपा उम्मीदवार का नाम जाहिर करेगी।

राउत ने दोहराया कि शिवसेना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत या कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने को इच्छुक है।