Home Headlines ट्रिपल तलाक चाहिए तो हज सब्सिडी का त्याग करे मुस्लिम लॉ बोर्ड : शिवसेना

ट्रिपल तलाक चाहिए तो हज सब्सिडी का त्याग करे मुस्लिम लॉ बोर्ड : शिवसेना

0
ट्रिपल तलाक चाहिए तो हज सब्सिडी का त्याग करे मुस्लिम लॉ बोर्ड : शिवसेना

रांची। शिवसेना के प्रदेश महासचिव संदीप मुखर्जी ने कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड को ट्रिपल तलाक चाहिए, तो हज सब्सिडी का त्याग करे।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड ट्रिपल तलाक और हलाल का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड का कहना है कि मुस्लिम देश के कानून को नहीं मानते हैं। बस वह मुस्लिम लॉ बोर्ड के कानून का सम्मान करते हैं।

मुखर्जी ने विरोध करते हुए कहा कि अगर भारत के मुसलमान भारत के कानून नहीं मानते तो वह हज में मिलने वाली सब्सिडी और आरक्षण का त्याग कर दें। मुखर्जी शिवसेना पार्टी मुख्यालय में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी धर्म के लोगों को भारत का ही कानून मानना पड़ेगा। नहीं तो वे अपने रहने का ठिकाना बदल दें। इसे लेकर रविवार को भी पार्टी की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें कार्यकताओं के साथ इस मामले को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बैठक में जिला प्रमुख अभिजीत भौमिक, अमित मांझी, सन्नी साहू, पवन लोहरा, अजय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।