Home Rajasthan Ajmer पटेल मैदान में बना विशाल पांडाल, श्रद्धालुओं का आना शुरू

पटेल मैदान में बना विशाल पांडाल, श्रद्धालुओं का आना शुरू

0
पटेल मैदान में बना विशाल पांडाल, श्रद्धालुओं का आना शुरू

katahadesha.jpg

अजमेर। संन्यास आश्रम के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ के विशाल आयोजन की तैयारी अब अंतिम चरणों में है।

सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता वेदांताचार्य शिवज्योतिषानंद स्वामी जी के सानिध्य में होने जा रहे इस विशाल धार्मिक अनुष्ठान को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने मंगलवार को पटेल मैदान स्थित कथा स्थल का सघन दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

सदस्यों ने पटेल मैदान में बनाए गए विशाल पांडाल और आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मौके पर ही कुछ बदलाव करवाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त की।

जानकारी के मुताबिक शीत ऋतु को देखते हुए विशाल पांडाल मौसम अनुरुप तैयार करवाया गया है। प्रदेश सहित देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं के उपस्थित होने का अनुमान है।

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस विशाल पांडाल के निर्माण में व्यस्त कारीगर रात और दिन अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। तीन परतों के इस पांडाल पर सर्दी,वर्षा और मौसम का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

पांडाल के बाहर बनाए गए हवन यज्ञों का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। स्वामीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल पांडाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपना स्थान ग्रहण कर सकेंगे। इसमें महिला एवं पुरुषों के बैठने की समुचित अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

वहीं पांडाल के अगले हिस्से में बाहर से आने वाले और स्थानीय अतिथियों के लिए अलग स्थान बनाया गया है। आधुनिक तकनीक से बने विशाल पांडाल में पर्याप्त रोशनी की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

पटेल मैदान के मुख्यद्वार से लेकर कथास्थल सहित हवन यज्ञ स्थल तक विशेष सजावट और सजावटी द्वार बनाए गए है। कथा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग भी व्यवस्थित रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए है।

कथा स्थल पर आए सन्यास आश्रम के सदस्यों ने स्वामीजी की मौजूदगी में की जा रही तैयारियों को लेकर अपने सुझाव भी रखे।

इस मौके पर शंकर बंसल, सीताराम बंसल, पंकज खंडेलवाल, रवि अग्रवाल, ओमप्रकाश मंगल, कंवल प्रकाश किशनानी, किशन बंसल, विष्णु गर्ग सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।