Home Breaking ई-कॉमर्स साइट AskMe.Com बंद, हजारों कर्मचारी हुए बेरोजगार

ई-कॉमर्स साइट AskMe.Com बंद, हजारों कर्मचारी हुए बेरोजगार

0
ई-कॉमर्स साइट AskMe.Com बंद, हजारों कर्मचारी हुए बेरोजगार
thousands of employees laid off as e-commerce site AskMe shuts down

 thousands of employees laid off as e-commerce site AskMe shuts down

thousands of employees laid off as e-commerce site AskMe shuts down

मुंबई। ई-कॉमर्स साइट आस्कमी डॉट कॉम कंपनी के मुख्य निवेशक ऐस्ट्रो होल्डिंग के हाथ खींच लेने से कंपनी को अपना कारोबार बंद करना पड़ रहा है जिससे करीब 4000 लोग बेरोजगार हो गए हैं और वेंडर्स के करोड़ों रुपए फंस गए हैं।

ई-कॉमर्स साइट आस्कमी डॉट कॉम के बंद होने के बाद चार हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं। आस्कमी डॉट कॉम ने एस्ट्रो होल्डिंग पर गंभीर आरोप लगाए हुए थे कि सैलरी और वेंडर का बकाया ना चुकाने के लिए एस्ट्रो बहाने बना रहा है।

ऐस्ट्रो की माइनॉरिटी शेयर होल्डरों को बदनाम करने की साजिश है। आखिरकार कंपनी के मुख्य निवेशक ऐस्ट्रो होल्डिंग ने कारोबार बंद करने का निर्णय लिया।

जिसके विरोध में ई-कॉमर्स साइट आस्कमी डॉट कॉम के कर्मचारियों ने कंपनी के ऑपरेशन बंद करने के विरोध में धरना दिया।