Home World Europe/America न्यूयॉर्क में सिख युवती के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार

न्यूयॉर्क में सिख युवती के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार

0
न्यूयॉर्क में सिख युवती के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार
Sikh American girl racially abused in New York train, asked to go back to Lebanon
Sikh American girl racially abused in New York train, asked to go back to Lebanon
Sikh American girl racially abused in New York train, asked to go back to Lebanon

न्यूयॉर्क। अमरीका में लगातार बढ़ रहे नस्लीय दुर्व्यवहार के बीच न्यू यॉर्क में इस तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है। एक अमरीकी नागरिक ने भारतीय मूल की एक सिख युवती पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उसे वापस लेबनान लौट जाने को कहा। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार एक श्वेत अमरीकी नागरिक ने सिख युवती से कहा, “तुम इस देश की नहीं हो। तुम्हारा यहां से कोई लेना देना -नहीं है। यह घटना इस महीने में कुछ दिनों पहले तब हुई जब राजप्रीत एयर अपनी एक दोस्त के जन्मदिन समारोह में भाग लेने सबवे ट्रेन से जा रही थीं।

सिख युवती ने अपने साथ हुई घटना का एक वीडियो समाचार पत्र न्यू यॉर्क टाइम्स के ‘दिस वीक इन हेट’ खंड में अपलोड किया है। विदित हो कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमरीका में अखबार के इस खंड की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।

पीड़िता के मुताबिक उस व्यक्ति ने उसे अपशब्द भी कहे। राजप्रीत ने कहा कि उसका जन्म इंडियाना स्टेट के लेबनान शहर में हुआ था न कि मध्य पूर्व के लेबनान में। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उसके उस डर की पुष्टि की जिसे वह लंबे समय से महसूस कर रही थीं। यह ऐसी नस्लीय नफरत है जो हिंसा में बदल सकती है।

इस घटना के दौरान एक अच्छी बात यह हुई कि ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों ने उसकी मदद की। सभी लोग केवल मूक दर्शक नहीं बने रहे। उल्लेखनीय है कि न्यू यॉर्क के सबवे ट्रेन में नस्लीय दुर्व्यवहार के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।

इससे पहले भी सबवे ट्रेन में एक भारतीय मूल की महिला के साथ दुर्व्यवहार हुआ था और उक्त महिला के फेसबुक पोस्ट से घटना की जानकारी मिली थी।