Home Headlines टेनिस : रोमानिया की हालेप ने जीता मेड्रिड ओपन खिताब

टेनिस : रोमानिया की हालेप ने जीता मेड्रिड ओपन खिताब

0
टेनिस : रोमानिया की हालेप ने जीता मेड्रिड ओपन खिताब
simona Halep defeats Kristina Mladenovic for Madrid Open title
simona Halep defeats  Kristina Mladenovic for Madrid Open title
simona Halep defeats Kristina Mladenovic for Madrid Open title

मेड्रिड। रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

उन्होंने महिला एकल वर्ग फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक को कड़े संघर्ष के बाद हराया। आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त हालेप ने म्लादेनोविक को दो घंटे 45 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-7 (5-7), 6-2 से मात दी।

हालेप पिछले चार साल में तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। 2014 में वह खिताब से चूक गई थीं लेकिन 2016 में वह मेड्रिड ओपन का खिताब जीतने में सफल रही थीं। इस टूर्नामेंट के बाद हालेप का लक्ष्य फ्रेंच ओपन है।

हालेप ने कहा कि मुझे अपने इस खिताब को बचाकर अच्छा लग रहा है। मेरे लिए यह टूर्नामेंट काफी मायने रखता है, क्योंकि इसमें मिली जीत से बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने के मेरे आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलेगा।

हालेप ने मेड्रिड ओपन के रूप में अपने करियर का 15वां खिताब हासिल किया है। खास बात यह है कि वह दो साल मेंदो बार मेड्रिड ओपन जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने 2012 और 2013 में यह खिताब जीता था। इस साल सेरना यहां हिस्सा नहीं ले सकीं क्योंकि वह गर्भवती हैं।

हालेप को पुरस्कार के तौर पर 11.4 लाख डालर का चेक मिला जबकि म्लादेनोविक को 5.59 लाख डॉलर मिले।