Home Latest news सिन्धी प्रस्तुतियां देकर सिन्ध को याद किया

सिन्धी प्रस्तुतियां देकर सिन्ध को याद किया

0
सिन्धी प्रस्तुतियां देकर सिन्ध को याद किया

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। भारतीय सिन्धु सभा उदयपुर की ओर से रविवार  को शक्ति नगर स्थित झूलेलाल भवन में उत्साह के साथ ‘ सिन्ध स्मृति दिवस’ मनाया गया।

वरिष्ठ बुुजु्र्रग जनों ने सिन्ध की अपनी यादें युवाओं व बच्चों के साथ साझा की व जवाहर नगर,प्रताप नगर सेक्टर-9 सवीना, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
हौज मालो हौज मालो, जिये सिन्ध,सिन्ध वारा जियन’ जियो जियो सिन्ध जी चाह में ‘देश धर्म तां तूं थी वये कुरबान, हेमू तूं वधायो भारत जो शान’ ‘जिये मुहिंजी सिन्ध,मां त गौरयां पहिंजी जिंद’ ‘सिन्धी अबाणी बोली’ सन्त कंवरराम जो भजन ‘किये रिझायां तोखे किये परचायां’ ‘पलव’ आदि बच्चों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
खास मेहमान राजकीय बालिका सी.सेकण्डरी स्कूल अम्बामाता की प्रिन्सीपल गौरी जामरानी ने बुजुर्गों के बंटवारे के बाद मातृभूमि से बिछुडऩे के दुख को याद कर भावुक हो गईं परन्तु सिन्धी भाईयों की मेहनत से शरणार्थी से पुरूषार्थ कर परमार्थी बनने की खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर समस्त सिन्धी पंचायतों व युवा संगठनों  के पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।