Home Breaking राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा : सिंधू, साक्षी, दीपा और जीतू को खेल रत्न

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा : सिंधू, साक्षी, दीपा और जीतू को खेल रत्न

0
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा : सिंधू, साक्षी, दीपा और जीतू को खेल रत्न
National sports awards : Sindhu,sakshi, Deepa, jitu Rai to get rajiv gandhi Khel Ratna award
National sports awards : Sindhu,sakshi, Deepa, jitu Rai to get rajiv gandhi Khel Ratna award
National sports awards : Sindhu,sakshi, Deepa, jitu Rai to get rajiv gandhi Khel Ratna award

नई दिल्ली। भारत सरकार ने वर्ष 2016 के लिए खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इसमें रियो ओलंपिक के दौरान भारत का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों पीवी सिंधू, दीपा कर्माकर और साक्षी मलिक सहित जीतू राय को खेल रत्न के लिए चुना गया है। इनके अलावा छह को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा।

खेल रत्न पाने वालों में रोहतक की साक्षी मलिक ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रजत पुरस्कार हासिल किया था। इसके अलावा जिमनास्टिक में पहली बार भारत की ओर से प्रदर्शन करने वाली दीपा कर्माकर ने चौथा स्थान हासिल किया था।
पुरस्कार पाने वालों के नाम इस प्रकार हैं

राजीव गांधी खेल रत्‍न 2016 : के लिए पीवी. सिन्‍धु (बैडमिंटन), दीपा कर्माकर (जिम्‍नास्टिक्‍स), जीतू राय(निशानेबाजी), साक्षी मलिक (कुश्‍ती)

द्रोणाचार्य पुरस्‍कार 2016 : नागापुरी रमेश (एथेलेटिक्‍स), सागर मल धायल (मुक्‍केबाजी), राज कुमार शर्मा (क्रिकेट), बिशेश्‍वर नंदी (जिम्‍नास्टिक्‍स), एस. प्रदीप कुमार (तैराकी (जीवनपर्यंत)), महाबीर सिंह (कुश्‍ती (जीवनपर्यंत)),

अर्जुन पुरस्‍कार 2016 : रजत चौहान (तीरंदाजी), ललिता बब्‍बर(एथेलेटिक्‍स), सौरव कोठारी(बिलियर्ड एवं स्‍नूकर), शिव थापा (मुक्‍केबाजी), अजिंक्‍य रहाणे (क्रिकेट), सुब्रत पॉल (फुटबॉल), रानी (हॉकी), रघुनाथ वी.आर. (हॉकी), गुरप्रीत सिंह(निशानेबाजी), अपूर्वी चन्‍देला(निशानेबाजी), सौम्‍यजीत घोष(टेबल टेनिस), विनेश (कुश्‍ती), अमित कुमार( कुश्‍ती), संदीप सिंह मान( पैरा-एथेलेटिक्‍स), वीरेन्‍दर सिंह(कुश्‍ती (बधिर))

ध्‍यानचंद पुरस्‍कार 2015 : सत्‍ती गीता (एथेलेटिक्‍स), सिल्‍वानुस डुंग डुंग(हॉकी), राजेन्‍द्र प्रह्लाद शेलके (नौकायन),

राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार, 2016 : 1) युवा उदीयमान प्रतिभाओं की पहचान एवं प्रशिक्षण के लिए हॉकी सिटिजन ग्रुप, दादर पारसी जोरास्ट्रियन क्रिकेट क्‍लब, उषा स्‍कूल ऑफ एथेलेटिक्‍स, एसटीएआईआरएस (स्‍टेयर्स) 2) कारपोरेट सामाजिक दायित्‍व के जरिये खेलों को प्रोत्‍साहन के लिए इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फायनेंस कारपोरेट लिमिटेड 3)खिलाडि़यो को रोजगार एवं अन्‍य कल्‍याणकारी उपाय के लिए भारतीय रिजर्व बैंक, 4) विकास के लिए खेल सुब्रतो मुखर्जी स्‍पोटर्स एजुकेशन सोसायटी

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2015-16 : पंजाबी विश्‍वविद्यालय,पटियाला इस वर्ष इन पुरस्‍कारों के लिए बड़ी संख्‍या में नामांकन प्राप्‍त हुए थे। इनपर पूर्व ओलंपियन, अर्जुन पुरस्‍कार प्राप्‍त, द्रोणाचार्य पुरस्‍कार प्राप्‍त, ध्‍यानचंद पुरस्‍कार प्राप्‍त, खेल पत्रकारों/विशेषज्ञों/ कमेंटटरों और खेल प्रशासकों की चयन समिति ने विचार किया है।

राजीवगांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार और अर्जुन पुरस्‍कार चयन समिति की अध्‍यक्षता दिल्‍ली हाईकोर्ट के सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश एस.के. अग्रवाल ने की। द्रोणाचार्य पुरस्‍कारों और ध्‍यानचंद पुरस्‍कारों के लिए चयन समिति की अध्‍यक्षता एम.सी.मेरी कॉम ने की। इसी तरह राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार चयन समिति की अध्‍यक्षता खेल सचिव श्री राजीव यादव ने की।

सभी चयनित व्‍यक्तियों को राष्‍ट्रपति भवन में 29 अगस्‍त 2016 को आयोजित एक विशेष समारोह में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। पदक और प्रशस्‍ति-पत्र के अलावा राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित व्‍यक्ति को 7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्‍कार भी दिया जाएगा।

अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कार प्राप्‍त व्‍यक्तियों को प्रतिमाएं, प्रमाणपत्र और पांच-पांच लाख रुपये नकद पुरस्‍कार दिए जाएंगे। राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार के लिए चयनित संस्‍थाओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। अंतर-विश्‍वविद्यालीय टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले विश्‍वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी, 10 लाख रुपये और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

यह खेल पुरस्‍कार हर वर्ष खेल में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वालों को दिए जाते हैं। राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार चार साल की अवधि के दौरान किसी भी खेल में अत्‍यंत शानदार और उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी़ को दिया जाता है। इसी तरह अर्जुन पुरस्‍कार चार साल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को दिए जाते हैं।

द्रोणाचार्य पुरस्‍कार प्रतिष्ठित अंतरराष्‍ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों को दिया जाता है। ध्‍यानचंद पुरस्‍कार खेलों के विकास में जीवनपर्यन्‍त सर्वश्रेष्‍ठ योगदान करने वाले व्‍यक्ति को दिया जाता है तथा राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार कारर्पोरेट संस्‍थाओं (निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र) और व्‍यक्तिगत स्‍तर पर उन लोगों को दिया जाता है जिन्‍होंने खेलों के संवर्द्धन एवं विकास के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई हो। अंतर-विश्‍वविद्यालीय टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले विश्‍वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी प्रदान की जाती है।