Home World Asia News सिंगापुर ने भारतीय इमाम को देश से निकाला

सिंगापुर ने भारतीय इमाम को देश से निकाला

0
सिंगापुर ने भारतीय इमाम को देश से निकाला
Singapore expels Indian Imam for divisive speech
Singapore expels Indian Imam for divisive speech
Singapore expels Indian Imam for divisive speech

सिंगापुर। सिंगापुर में एक भारतीय इमाम को यहूदी और ईसाइयों के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी को लेकर देश छोडऩे के लिए कहा गया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 47 वर्षीय नल्ला मोहम्मद अब्दुल जमील को यहूदियों और ईसाइयों के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी किए जाने के मामले में देश से निर्वासित कर दिया जाएगा। जमील पर चार हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना भी किया गया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि गत जनवरी माह में सिंगापुर में जमाए चुलिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान अपने उपदेश में कहा था, यहूदियों और ईसाइयों के खिलाफ खुदा सहायता करे।

सिंगापुर के गृह मंत्रालय की ओर से कल जारी एक बयान में कहा गया कि देश के कानून के मुताबिक हम किसी भी धर्म के प्रति गफलत नहीं कर सकते तथा किसी धार्मिक नेता द्वारा किसी धर्मविशेष अथवा उससे जुड़े लोगों के प्रति विपरीत टिप्पणी किए जाने के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।