Home Sirohi Aburoad सिरोही एसडीएम होंगे केबिनेट मंत्री खींवसर के osd, वर्तमान में सबसे युवा osd

सिरोही एसडीएम होंगे केबिनेट मंत्री खींवसर के osd, वर्तमान में सबसे युवा osd

0
सिरोही एसडीएम होंगे केबिनेट मंत्री खींवसर के osd, वर्तमान में सबसे युवा osd
Ras Mahendra singh
Ras Mahendra singh

सबगुरु न्यूज़-सिरोही। सिरोही के उपखंड अधिकारी महेंद्रसिंह वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के ओएसडी होंगे। 30 वर्षीय महेंद्रसिंह राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों के ओएसडी में सबसे युवा ओएसडी होंगे।
राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी की गई आरएएस अफसरों की तबादला सूची में uit आबूरोड के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत सिरोही के नए उपखंड अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वहीं सीकर जिले के खंडेला के उपखंड अधिकारी जयवीर सिंह आबूरोड यूआईटी के सचिव होंगे।