Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्लोएन स्टीफंस ने जीता चार्ल्सटन ओपन का खिताब - Sabguru News
Home Gallery स्लोएन स्टीफंस ने जीता चार्ल्सटन ओपन का खिताब

स्लोएन स्टीफंस ने जीता चार्ल्सटन ओपन का खिताब

0
स्लोएन स्टीफंस ने जीता चार्ल्सटन ओपन का खिताब
Sloane Stephens beats elena vesnina to win title at Charleston
Sloane Stephens beats elena vesnina to win title at Charleston
Sloane Stephens beats elena vesnina to win title at Charleston

चार्ल्सटन। सातवीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने चार्ल्सटन ओपन का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में स्टीफंस ने रूस की एलीना वेस्निया को लगातार सेटों में 7-6,6-2 से हराकर सत्र का अपना तीसरा खिताब जीता। इस जीत के साथ ही स्टीफंस ने वेस्निया के खिलाफ 2013 में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

23 वर्षीय स्टीफंस ने फाइनल में अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले सेट में वेस्निया की सर्विस को ब्रेक करते हुए 5-2 की बढ़त बनाई और फिर सेट को टाई ब्रेक में 7-6 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में युवा अमरीकी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाते हुए विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और इसे 6-2 से जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

जीत के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अमरीकी खिलाड़ी ने कहा कि मैंने पूरे मुकाबले के दौरान खुद को प्रेरित किया। मैं खुद से कहती रही कि मैं अच्छा खेल सकती हूं और जीत हासिल कर सकती हूं। मैं शानदार लय में खेल रही थी और मुझे खुशी है कि मैं खिताब अपने नाम करने में सफल रही