Home Business नया 4G स्मार्टफोन खरीदने जा रहें हैं तो रखें इन 5 बातों का खास ध्यान, नहीं तो हो सकता हैं घाटा

नया 4G स्मार्टफोन खरीदने जा रहें हैं तो रखें इन 5 बातों का खास ध्यान, नहीं तो हो सकता हैं घाटा

0
नया 4G स्मार्टफोन खरीदने जा रहें हैं तो रखें इन 5 बातों का खास ध्यान, नहीं तो हो सकता हैं घाटा
buying smartphone sabguru.com

buying smartphone sabguru.com

नई दिल्लीः आज इस खबर में हम आपको ऐसी 5 बातें बताएँगे जिन्हें अगर आपने मोबाइल खरीदते समय ध्यान नहीं रखा तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।

नया मोबाइल खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान-

buying smartphone sabguru.com

 

⇒ डिजाइन-

buying smartphone sabguru.com

मोबाइल फोन की डिलाइन और लुक आजकल सटेट्स सिंबल को शो करता है इसलिए कोई भी हैंडसेट खरीदने से पहले ध्‍यान रखें उसका भार ज्‍यादा न हो और देखने में वह कॉम्‍पैक्‍ट हो ताकि आसानी से उसे जेब में या फिर हाथ में पकड़ा जा सके।

ये हैं दुनिया के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफ़ोन, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!

buying smartphone sabguru.com

आपको कितनी कीमत में स्मार्टफोन लेना हे पहले ये तय कर लें। क्योकि एक से बढ़कर एक फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने के चक्कर में आपका बजट बिगड़ सकता हैं।

HOT NEWS: सलमान और कटरीना कैफ क़े बीच हुई शादी की ये बात

⇒ फोन किसी भी कीमत का हो कुछ फीचर ऐसे होते है जिन पर ध्‍यान देना काफी जरूरी है जैसे फोन का बैटरी बैकप, फोन पर बात करते समय अगर बैटरी जल्‍दी खत्‍म होने का डर हो तो वह हैडसेट बिल्‍कुल न लें और नहीं कंपनी के प्रलोभनों में आएं।

buying smartphone sabguru.com
buying smartphone sabguru.com

⇒ स्मार्टफोन की स्टोरेज का बड़ा हिस्सा OS और प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स ने घेरा हुआ होता है। फोन की मेमरी जितनी भी लिखी हो, उसमें इस हिस्से का जिक्र नहीं होता। अगर आप कम ऐप्स रखते हैं तो 32 जीबी मेमरी वाला स्मार्टफो खरीद सकते हैं।

जाने 2 मिनट में कैसे तोड़े किसी भी स्मार्टफोन का लॉक!

अगर बहुत ज्यादा ऐप्ल इस्तमाल करते हैं तो 64 जीबी या 128 जीबी वाले वैरियंट्स ही खरीदें। 16 जीबी वाला मॉडल तभी खरीदें, जब माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का फीचर दिया गया हो।

HOT NEWS: बन्दर भागा रोडवज बस लेकर ड्राइवर को ऐसे किया परेशान

आजकल स्‍मार्टफोन में कुछ नई तकनीकी फीचर दिए जा रहें है हो सकता है इनका प्रयोग आप पहली बार कर रहें हो, मगर वह फीचर आपके लिए जरूरी है या नहीं इस बात पर पूरा ध्‍यान दें हो सकता है उस फीचर की वजह से फोन की कीमत काफी ज्‍यादा हो।

अगर पानी में गिर जाए आपका फ़ोन! तो टेंशन ना लें, करे ये आसान उपाय!

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News