Home Breaking सचिन तेंदुलकर स्मार्ट्रोन एसआरटी फोन 3 मई को करेंगे लॉन्च

सचिन तेंदुलकर स्मार्ट्रोन एसआरटी फोन 3 मई को करेंगे लॉन्च

0
सचिन तेंदुलकर स्मार्ट्रोन एसआरटी फोन 3 मई को करेंगे लॉन्च
smartron-srt-phone-to-be-unveiled-on-may-3-by-sachin-tendulkar
smartron-srt-phone-to-be-unveiled-on-may-3-by-sachin-tendulkar
smartron-srt-phone-to-be-unveiled-on-may-3-by-sachin-tendulkar

स्मार्ट्रोन अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की साझेदारी में पेश किया जाएगा। बता दें कि सचिन तेंदुलकर स्मार्ट्रोन कंपनी के सबसे बड़े कूटनीतिक निवेशक में से एक हैं। स्मार्ट्रोन ने करीब एक साल पहले भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में कदम रखा था।

कंपनी ने टी.फोन और टी.बुक लॉन्च किए थे। अब, इस घरेलू स्मार्टफोन निर्माता ने ट्वीट कर एक टीज़र जारी किया है। इस टीज़र में 3 मई को लॉन्च किए जाने वाले एसआरटीफोन का ज़िक्र किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने भी शुरू कर दिए हैं।

ख़बरों के मुताबिक, ‘एसआरटीफोन’ सीरीज़ तेंदुलकर के सिग्नेचर वाली पहली सीरीज़ होगी। हालांकि, क्रिकेट स्टार तेंदुलकर दर्ज़नों ब्रांड के जुड़े रहे हैं, लेकिन एक स्मार्टफोन के लिए स्मार्ट्रोन के साथ की गई यह अपनी तरह की पहली साझेदारी होगी।

तेंदुलकर ने हाल ही में एक नया अभियान शुरू किया था, जिसके तहत 3 मई को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के अवसर पर उनसे मिलने का मौका मिल सकता है। अभी इस स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

smartron-srt-phone-to-be-unveiled-on-may-3-by-sachin-tendulkar
smartron-srt-phone-to-be-unveiled-on-may-3-by-sachin-tendulkar

बात करें स्मार्ट्रोन टी.फोन की तो यह एक डुअल सिम (माइक्रो-सिम + नैनो सिम) फोन है। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो से लैस इस फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 401 पीपीआई। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है।

टी.फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 वी2.1 चिपसेट के साथ 4 जीबी का एलपीडीडीआर4 रैम मौजूद है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो आईएसओसेल सेंसर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 4 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र हैंडसेट में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।