Home Breaking गुप्त कैमरा मामले में फैबइंडिया के 4 कर्मचारियों पर आरोप-पत्र दाखिल

गुप्त कैमरा मामले में फैबइंडिया के 4 कर्मचारियों पर आरोप-पत्र दाखिल

0
गुप्त कैमरा मामले में फैबइंडिया के 4 कर्मचारियों पर आरोप-पत्र दाखिल
Smriti Irani Fabindia case: Four staff members chargesheeted
Smriti Irani Fabindia case: Four staff members chargesheeted
Smriti Irani Fabindia case: Four staff members chargesheeted

पणजी। फैबइंडिया के एक ट्रायल रूम में ग्राहकों की ताका-झांकी के लिए गुप्त कैमरे लगाए जाने के वर्ष 2015 के मामले में संलिप्त चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय वह मानव संसाधन मंत्री थीं। पुलिस अधीक्षक कार्तिक कश्यप ने बताया कि चारो आरापियों परेश भगत, प्रशांत नाईक, करीम लखानी और राजू पायंछा के खिलाफ गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में एक माह पहले आरोप पत्र दाखिल किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों का कोई हाथ नहीं है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्ष 2015 में पणजी से 20 किलोमीटर दूर टोनी कंडोलिम तटवर्ती गांव के फैबइंडिया के एक ट्रायल रूम में ग्राहकों की ताक-झांक के लिए गुप्त कैमरा लगाए जाने की शिकायत की थी जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।