Home Latest news शिमला में बर्फबारी जारी

शिमला में बर्फबारी जारी

0
शिमला में बर्फबारी जारी

snow fall
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पहाडी इलाकों में मंगलवार को भी बर्फबारी जारी रही।लाहौल स्पिति, किन्नौर और पांगी में भारी बर्फबारी होने के समाचार हैं।

मनाली, कुफरी और नारकण्डा में भी बर्फ की मोटी चद्दर बिछ गयी है। किन्नौर जिला के बारिंग, कल्पा, सांगला और छितकुल में चार से छह फुट तक हिमपात हो चुका है। कुल्लू का जलोढ़ दर्रा भी बर्फबारी से बंद हो गया है। इधर, राज्य के निचले इलाकों में बारिश होने से प्रदेश पूरी तरह से तेज सर्दी की चपेट में आ गया है। बर्फबारी से लोगों को घरों में कैद होना पड गया है और न्यूनतम आवश्यकता की चीजों के लिए भी समस्या उठानी पड रही है। किन्नौर और लाहौल जिलों के सभी मार्गों पर वाहनांे की आवाजाही रुक गई है। केलंग, कल्पा और रोहतांग में पारा शून्य से काफी नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान मध्यम व उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here