Home Health सौंफ की चाय पीने के यह 5 बेहतरीन फायदे

सौंफ की चाय पीने के यह 5 बेहतरीन फायदे

0
सौंफ की चाय पीने के यह 5 बेहतरीन फायदे
so many benefits of fennel tea for health

so many benefits of fennel tea for health

चाय ऐसी चीज़ हैं जो कई बार स्ट्रेस को दूर रखने में बहुत मददगार साबित होती हैं। वही चाय एक ऐसा डोस हैं जो काम में एनर्जी लाने का काम करता हैं। बात करे सौंफ की चाय की तो यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। आईये जानते हैं क्या क्या फायदे पहुँचती हैं सौंफ की चाय और इसको कैसे बनाया जाए।

जाने आयुर्वेद के अनुसार सुबह जल्दी उठने के फायदे

सौंफ की चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो एसिड, विटामिन ए, बी कॉप्लेक्स, विटामिन सी और डी होता है, जो कि हमारे शरीर के स्टेमिना को बढ़ाने में मदद करता है।

कैसे बनाएं सौंफ की चाय

1 से 2 चम्मच सौंफ के बीज लें और उन्हें क्रश कर लें।

अब क्रश किए गए इन बीजों को एक बड़े मग में डालें और फिर इस मग में गरम पानी डाल लें।

शादी में इस दुल्हन ने करा ऐसा डांस जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे| देखें वायरल वीडियो

इसके बाद मग को कवर करके इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

अब इसे छानकर एक अलग मग में डाल दें। आप चाहें तो स्वाद के लिए इसमें शहद मिला लें।

लड़कियों ने करी ऐसी लड़ाई जिसे देख आप भी घबऱा जाएंगे| देखें वायरल वीडियो

सौंफ की चाय पीने के फायदे

यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या का उपचार करने के साथ ही हमारे पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाने में मदद करती है।

यह हमारी श्वसन प्रणाली में वाली बाधाओं को रोकने में मदद करती है। इसी के साथ यह ब्रोन्कियल मार्ग और श्वसन संबंधित विकारों को प्रभावी ढंग से दूर करती है।

सौंफ की चाय हमारे हदृय को भी स्वस्थ बनाने में मदद करता है। इसमें पोटेशियम होता है जो कि आपके ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन को नियंत्रित करने में मदद करता है।

गरीब आदमी ने बोला “मोदी को कच्चा चबा जाऊँगा”| देखें वायरल वीडियो

महीलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को भी यह चाय कम करने में मदद करती है।

इसमें होने वाले एंटीमाइक्रोबल गुण के कारण यह हमारे मसूड़ों के स्वास्थ्य को ठीक करती है।

इसमें अद्भुत एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लामेटोरी और एंटीमाइक्रोबल गुण होते हैं जो कि हमारे इम्यून सिस्टम को बेहतरीन बनाने में मदद करते है।

यह हमारे शरीर में आंतरिक कीड़ों को खत्म करके उन्हें बाहर निकालने में मदद करती है।

शक्ति कपूर ने बताई जिंदगी की सच्चाई, देखें उनका ये भावुक वीडियो

सौंफ की चाय गठिया के दर्द को कम करती है। इसमें होने वाले सुपरऑक्साइड डिसूटोसेज के कारण जोड़ों की सूजन कम होती है।

सौंफ में विटामिन सी होता है, जो हमारी आंखों के विजन को बढ़ाने में मदद करता है। आप चाहें तो इसे एक आई ड्रॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

लो जी आखिरकार चोटी काटने वाला पकड़ा ही गया, देखें वीडियो

सौंफ के बीजों में एंटी इंफ्लामेटोरी गुण होते हैं, जो कि हमारी त्वचा से निकलने वाले ऑयल को निकालने में मदद करते हैं। जिससे मुंहासे होने का खतरा कम हो जाता है।

3 बेहतरीन फायदे बेसन फेसपैक लगाने के

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE