Home Delhi सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने दिया इस्तीफा

सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने दिया इस्तीफा

0
सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने दिया इस्तीफा
Solicitor General Ranjit Kumar resigns
Solicitor General Ranjit Kumar resigns
Solicitor General Ranjit Kumar resigns

नई दिल्ली। सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के कार्यालय को भेज दिया है।

सॉलिसिटर जनरल ने शुक्रवार को इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया है। वह परिवार के बीच अपना ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं। उनके इस्तीफे के पीछे निजी कारणों के अलावा और कोई दूसरी वजह नहीं है।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे रंजीत कुमार सोहराबुद्दीन मुठभेड़ कांड सहित कई मामलों में शीर्ष न्यायालय के न्याय मित्र और गुजरात सरकार के वकील रह चुके हैं।

हाल ही में वे तब चर्चा में आए, जब महिला जासूसी विवाद में उन्होंने उच्चतम न्यायालय में महिला के परिवार का पक्ष रखा था। बेंगलुरु की अदालत में लंबित आय से अधिक संपत्ति मामले में भी वह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से पेश हो चुके हैं।