Home Entertainment अकेले भ्रमण करना उन्मुक्तता का अहसास दिलाता है : कल्कि कोचलिन

अकेले भ्रमण करना उन्मुक्तता का अहसास दिलाता है : कल्कि कोचलिन

0
अकेले भ्रमण करना उन्मुक्तता का अहसास दिलाता है : कल्कि कोचलिन
I take criticism, praise in same way: Kalki Koechlin

solo trips are liberating : Kalki Koechlin

नई दिल्ली। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि जब भी वे अकेले भ्रमण पर निकलती हैं तो वह अनुभव उन्हें उन्मुक्तता का अहसास दिलाता है। जब वे 18 वर्ष की थीं तब पहली बार अकेले भ्रमण पर निकली थीं।

फिल्मों में मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं शिल्पा…

32 वर्षीय कल्कि ने बताया कि यह बहुत जरूरी है कि महिलाएं अकेले यात्रा करें। यह आपको सशक्त होने का अहसास दिलाता है। आप अपने लिए चुनना सीखते हैं। आपको जानकार और समझदार होना चाहिए। यह संपूर्ण विकास के लिए जरूरी है।

कूल फैशन आइट्म्स के फेर में, न बनें फूल

उनके मुताबिक देश के उत्तरी क्षेत्र के मुकाबले दक्षिणी इलाका पर्यटकों के लिए ज्यादा मित्रवत है। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थल की खूबसूरती का आनंद उठाने के लिए वे यात्रा पर अपने फोन को लेकर नहीं जाती हैं।

गर्मी में रखें बालों का ख्याल, अपनाएं ये हेयर कट

कल्कि ने कहा कि पूर्वोत्तर की सबसे अच्छी बात वहां के लोगो का खुलापन है। वहां का समाज महिलाओं के प्रति काफी उदार है।