Home Latest news बैग में इन सभी चीजों का होना है बहुत जरूरी

बैग में इन सभी चीजों का होना है बहुत जरूरी

0
बैग में इन सभी चीजों का होना है बहुत जरूरी
If you are going out, then keep these things in your hand bag

कही भी बाहर जाते हुए हम बहुत से सामान कि लिस्ट तैयार करते है। लेकिन फिर भी कुछ न कुछ बहुत जरूरी सामान रह ही जाता है।

ऐसे में आज हम यहां आपको एक लिस्ट तैयार करके दे रहें हैं। फिर चाहे महिला का हो या​ फिर पुरुष का, दोनों के ही बैगों में इस लिस्ट के सामन को रखना न भूलें क्योंकि क्योंकि यह तमाम चीजें वक्त-बेवक्त काम आ ही जाती हैं।

  • कई बार टेंशन में लोग गाड़ी की चाबी गाड़ी के अंदर ही भूल जाते हैं और लॉक लगा देते हैं। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कत हो जाती है। साथ ही टेंशन और बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा अपने साथ एक एक्स्ट्रा चाबी लेकर चलें।
  • जब भी घर से बाहर निकलें तो बैग में हैंड सैनेटाइजर रखना ना भूलें। इससे आपका जब मन चाहे तब आप हाथ साफ करके अपने पसंद की चीज खा सकते हैं। लेकिन इसके बहुत अधिक इस्तेमाल से बचें क्योंकि ये अच्छे कीटाणुओं को नष्ट करता है।
  • हमेशा अपने पर्स में नोट के अलावा एक्स्ट्रा सिक्के भी रखें। कभी-कभी शॉपिंग करते समय या पार्किंग में आपको टूटे पैसों की जरुरत पड़ती है।
  • ऑफिस पहुंचते-पहुंचते बाल खराब हो जाते हैं इसलिए अपने साथ हमेशा कंघी लेकर चलें। इससे आप जब चाहें अपने बाल संवार सकते हैं।
  • बैग में हमेशा पावर बैंक होना चाहिए। इससे आप जरूरत के समय अपने स्विच ऑफ हुए फोन को चार्ज कर सकते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE