Home Entertainment Bollywood शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा पर फिल्म बनना रोचक होगा : सोनाक्षी

शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा पर फिल्म बनना रोचक होगा : सोनाक्षी

0
शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा पर फिल्म बनना रोचक होगा : सोनाक्षी
Sonakshi sinha with father Shatrughan Sinha
Sonakshi sinha with father Shatrughan Sinha
Sonakshi sinha with father Shatrughan Sinha

नई दिल्ली। बॉलीवुड की’अकीरा’ सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा के जीवन पर अगर फिल्म बनती है तो वह काफी रोचक होगी।

सोनाक्षी से जब पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा ‘एनीथिंग बट खामोश’ पर फिल्म बननी चाहिए तो उसने कहा हमने इस बारे में

अभी कुछ सोचा नहीं है लेकिन उस पर फिल्म जरूर बननी चाहिए, ये काफी रोचक होगी। उनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं।

सोनाक्षी ने कहा उनकी आत्मकथा को फिल्म की पटकथा की तरह विकसित किया जाना चहिए। इस आत्मकथा का हिस्सा मैं भी रही हूं। आत्मकथा लिखते वक्त उनकी बेटी के तौर पर मेरा भी इंटरव्यू लिया गया था। कैसे पिता है वह, क्या-क्या करते थे, बाहर जाते थे तो हमारे लिए क्या लाते थे जैसे सवाल मुझसे पूछे गए थे।

परिवार के साथ फिल्म करने के सवाल पर सोनाक्षी ने कहा अगर अच्छी पटकथा हुई तो वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ फिल्म करना चाहेंगी। अगर मैं दूसरे प्रोजेक्ट पर बिजी रही तब भी ऐसी फिल्म के लिए समय निकाल लूंगी।

सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा उनकी मां पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा अभिनय के क्षेत्र में है। दूसरे भाई कुश सिन्हा निर्देशन के क्षेत्र में हैं।