Home Entertainment Bollywood सोनारिका भदौरिया ने मचाया बिकिनी फोटो से तहलका

सोनारिका भदौरिया ने मचाया बिकिनी फोटो से तहलका

0
सोनारिका भदौरिया ने मचाया बिकिनी फोटो से तहलका
Sonarika Bhadoria's bikini pics were for her bollywood debut saansein
Sonarika Bhadoria's bikini pics were for her bollywood debut saansein
Sonarika Bhadoria’s bikini pics were for her bollywood debut saansein

मुंबई। कुछ दिन पहले ही अपनी हॉट बिकिनी फोटो से तहलता मचाने वाली टीवी सीरियल महादेव की पार्वती सोनारिका भदौरिया अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सोनारिका के बिकिनी अवतार में आने पर उनको काफी तीखे कमेंट सहने पड़े थे।

सोशल मीडिया पर बिकिनी फोटो डालने के बाद से ही सोनारिका पर भद्दे कमेंट और गालियों की बौछार की गई थी। उनकी बिकीनी फोटो को जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। भद्दे कमेंट्स से परेशान होकर सोनारिका को कुछ तस्वीरों को हटाना पड़ा था।

अब खबर है कि सोनारिका ने फिल्म की शूटिंग के लिए बिकिनी अवतार लिया था। सोनारिका बहुत जल्द ही सांसे – द लास्ट ब्रेथ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट रजनीश दुग्गल नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन राजीव रूईया ने किया है। सोनारिका और रजनीश के अलावा फिल्म में हितेन तेजवानी, विशाल मल्होत्रा, नीता शेट्टी और आमिर दलवी भी दिखाई देंगे।