Home Business सोनी पिक्चर्स ने खेल चैनल टेन स्पोर्ट्स को खरीदा

सोनी पिक्चर्स ने खेल चैनल टेन स्पोर्ट्स को खरीदा

0
सोनी पिक्चर्स ने खेल चैनल टेन स्पोर्ट्स को खरीदा
Sony Pictures network inks deal to acquire Ten Sports network
Sony Pictures network inks deal to acquire Ten Sports network
Sony Pictures network inks deal to acquire Ten Sports network

नई दिल्ली। सोनी पिक्चर्स ने मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (जील) के खेल चैनल टेन स्पोर्ट्स को 38 करोड़ 50 लाख डालर में खरीद लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए जील ने बताया कि कंपनी के बोर्ड निदेशकों ने कंपनी के खेल प्रसारण व्यवसाय की सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया एसपीएन को बिक्री और स्थानातंरण की स्वीकृति दे दी है। यह पूर्ण नकदी करार 38 करोड़ 50 लाख डालर का है।

कंपनी ने बताया कि फिलहाल उसका खेल प्रसारण व्यवसाय मॉरिशस की ताज टीवी लिमिटेड के अंतर्गत आता है जो टेलीविजन चैनलों के ‘टेन’ ब्रांड के टीवी चैनलों और ताज टेलीविजन इंडिया के जरिये सामग्री के वितरण और प्रसारण का व्यवसाय करता है।

ताज टेलीविजन इंडिया के पास मारिशस के ताज टीवी लिमिटेड के स्वामित्व वाले खेल चैनल के भारत में डाउनलिंकिंग, वितरण, विपणन और खेल चैनल पर विज्ञापन की बिक्री के एक्सक्लूसिव अधिकार हैं।

गौरतलब है कि जील ने 2006 में दुबई के अब्दुल रहमान बुखातिर के ताज समूह से टेन स्पोर्ट्स को खरीदा था। टेन स्पोर्ट्स के जिन चैनलों का अधिग्रहण किया गया है उनमें टेन 1, टेन 1एचडी, टेन 2, टेन 3, टेन गोल्फ एचडी, टेन क्रिकेट, टेन स्पोर्ट्स शामिल हैं जो भारतीय उपमहाद्वीप सहित मालदीव, सिंगापुर, हांगकांग, कैरेबिया और पश्चिम एशिया के कई देशों में संचालन करता है।