Home Breaking सोनी ‘Xperia XA1 Plus’ लॉन्च, कीमत 24,990 रुपए

सोनी ‘Xperia XA1 Plus’ लॉन्च, कीमत 24,990 रुपए

0
सोनी ‘Xperia XA1 Plus’ लॉन्च, कीमत 24,990 रुपए
Sony Xperia XA1 Plus with 23 megapixel camera launched in india, priced at Rs 24,990
Sony Xperia XA1 Plus with 23 megapixel camera launched in india, priced at Rs 24,990
Sony Xperia XA1 Plus with 23 megapixel camera launched in india, priced at Rs 24,990

नई दिल्ली। सोनी ने गुरुवार को ‘एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस’ को भारत में 24,990 रुपए में लांच किया। स्मार्टफोन में 1920 गुना 1080 स्क्रीन रेज्यूलेशन के साथ 5.5. इंच का फुल एचडी डिसप्ले है।

फोन में मीडियाटेक हेलिओ पी20 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से ऑन-बोर्ड स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

एक्सपीरिया एक्स ए1 प्लस में 1/2.3-इंच एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 23 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही एफ/2.0 का अपर्चर, एलईडी फ्लैश और हाइब्रिड ऑटोफोकस जैसे फीचर हैं।

इसमें पावर बटन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस में आठ एमपी 23 एमएम वाइड-एंगल लेंस के साथ सेल्फी कैमरा है।

यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और ‘क्नोवो एडप्टिव’ फास्ट-चार्जिग तकनीक के साथ 3430 एमएएच बैटरी द्वारा समर्थित है।

कनेक्टिविटी के संदर्भ में, स्मार्टफोन में 4 जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, ड्यूल-सिम की सुविधा, वाईफाई 820.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन सोनी सेंटरों और रिटेल दुकानों पर 22 सितंबर से उपलब्ध होगी।

https://www.sabguru.com/itel-selfiepro-s41-with-8-megapixel-front-camera-3gb-ram-launched-in-india/

https://www.sabguru.com/lg-smartphone-launched-its-price-and-features/

https://www.sabguru.com/find-out-whats-in-the-iphone-x-smartphone/