Home Headlines ट्रंप दंपती को नाश्ता परोसेंगी दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला

ट्रंप दंपती को नाश्ता परोसेंगी दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला

0
ट्रंप दंपती को नाश्ता परोसेंगी दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला
South Korean First Lady to serve traditional refreshments to Trump
South Korean First Lady to serve traditional refreshments to Trump
South Korean First Lady to serve traditional refreshments to Trump

सियोल। दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जंग-सुक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के यहां पहुंचने पर चाय के दौरान घर के पारंपरिक व्यंजनों को परोसेंगी।

हिल स्टेशन प्योंगचांग में राष्ट्रपति मून-जेइ-इन की ट्रंप के साथ शिखर वार्ता के तुरंत बाद चियोंग वा देई ( राष्ट्रपति कार्यालय) के अंदर पारंपरिक कोरियाई घर पर चाय पार्टी की योजना है, जिसमें उनकी पत्नी भी मौजूद होंगी।

इस स्वागत के लिए तैयार नाश्ते में चॉकलेट के कोट वाले खुरमे (गॉटगैम) और हर्ब टी परोसी जाएगी। ट्रंप के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने सियोल में अमरीकी दूतावास और साथ ही राष्ट्रपति कार्यालय के आसपास की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

अमरीकी राष्ट्रपति बुधवार को अपनी यात्रा के अगले चरण के तहत चीन जाने से पहले दक्षिण कोरियाई संसद में एक भाषण दे सकते हैं।