Home Breaking स्पेशल इंटेलीजेंस ने पकड़ा 8.8 करोड़ का स्मगलिंग गोल्ड

स्पेशल इंटेलीजेंस ने पकड़ा 8.8 करोड़ का स्मगलिंग गोल्ड

0
स्पेशल इंटेलीजेंस ने पकड़ा 8.8 करोड़ का स्मगलिंग गोल्ड
Special Intelligence caught smuggling gold worth Rs 88 crore at mumbai airport
Special Intelligence caught smuggling gold worth Rs 88 crore at mumbai airport
Special Intelligence caught smuggling gold worth Rs 88 crore at mumbai airport

मुंबई। मुंबई विमानतल पर स्पेशल इंटेजीजेंस व इनवेस्टीगेशन ब्रांच कस्टम ने 53 गोल्ड बार, जिसका वजन 20.444 एमटी है उसे बरामद किया है। इस सोने की कीमत 8 करोड 79 लाख 9 हजार 200 रुपए आंकी जा रही है।

कमिश्नर ऑफ कस्टम-4 अपिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सूत्रों से पता चला था कि एयर कार्गो विमान से कुछ लोग सोने की तस्करी करने के लिए सोना लेकर आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही जाल बिछा दिया गया। स्पेशल इंटेजीजेंस व इनवेस्टीगेशन ब्रांच कस्टम की टीम चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए संदेहास्पद लोगों की तलाश में जुट गई। इस सोने को छोटे-बडे बैगों में छुपाकर लाया जा रहा था।

तलाशी अभियान के दौरान सोने की तस्करी करने वाले को कस्टम ने पकडा और उसके पास से 53 गोल्ड बार, जिसका वजन 20.444 एमटी है बरामद किया।

8 करोड, 79 लाख, 9 हजार, 200 रुपए आंकी जा रही है। आरोपी को कस्टम ने पकडकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

https://www.sabguru.com/two-mumbai-women-caught-smuggling-jewellery-phones-worth-rs-16-lakh/