Home Headlines स्पेशल ओलंपिक पर अफसरशाही हावी, खिलाड़ी 500, अधिकारी 100 से ज्यादा

स्पेशल ओलंपिक पर अफसरशाही हावी, खिलाड़ी 500, अधिकारी 100 से ज्यादा

0
स्पेशल ओलंपिक पर अफसरशाही हावी, खिलाड़ी 500, अधिकारी 100 से ज्यादा
Special Olympics bharat-Rajasthan from 21 and October 26 at jaipur
Special Olympics bharat-Rajasthan
Special Olympics bharat-Rajasthan from 21 and October 26 at jaipur

जयपुर। स्पेशल ओलंपिक भारत-राजस्थान (एसओबी-राजस्थान) की ओर से अक्टूबर में आयोजित किए जाने वाले स्पेशल खिलाडिय़ों के नेशनल एथलेटिक्स गेम्स इस बार जयपुर में आयोजित होंगे। खास बात यह है कि जयपुर को पहली बार इन खेलों की मेजबानी मिली है।

एसओबी-राजस्थान के एसओबी-राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक यू.के. पांडे और मीडिया समन्वयक अमित बैजनाथ गर्ग ने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में 21 से लेकर 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इन एथलेटिक्स गेम्स में 34 राज्यों के करीब 500 स्पेशल एथलीट्स और 100 से अधिक कोच-अधिकारी भाग लेंगे।

इनमें राजस्थान से करीब 30 स्पेशल एथलीट्स भाग लेंगे। एथलेटिक्स गेम्स के तहत विभिन्न वर्गों में लॉन्ग जंप, शॉर्ट पुट, शॉर्ट बॉल थ्रो और 100 गुणा 4 रिले दौड़ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की शुरुआत टॉर्च रन से होगी।