Home Delhi स्पाइसजेट ने रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट निरस्त किया

स्पाइसजेट ने रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट निरस्त किया

0
स्पाइसजेट ने रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट निरस्त किया
SpiceJet cancels Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad's ticket
SpiceJet cancels Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad's ticket
SpiceJet cancels Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad’s ticket

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की एयरलाइन स्पाइसजेट ने शनिवार को शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट निरस्त कर दिया। एयर इंडिया के एक कर्मचारी की पिछले महीने पिटाई करने के बाद से गायकवाड़ पर कई घरेलू एयरलाइनों ने रोक लगा रखी है।

एयर इंडिया और इंडिगो के बाद स्पाइसजेट तीसरी एयरलाइन है जिसने शिवसेना के इस लोकसभा सांसद का टिकट निरस्त किया है।

सूत्रों ने बताया कि गायकवाड़ ने पुणे से अहमदाबाद के लिए एसजी 524 उड़ान में तीन अप्रेल के लिए टिकट बुक कराया जिसे कंपनी ने निरस्त कर दिया।

एयर इंडिया कर्मचारी की पिटाई की घटना के बाद से गायकवाड़ पर एयर इंडिया सहित चार निजी एयरलाइन कंपनियों ने उड़ान यात्रा से रोक लगा रखी है।

घरेलू एयरलाइन कंपनियों की संस्था फेडरेशन ऑफ इंडिया एयरलाइंस एफआईए ने एयर इंडिया के वरिष्ठ कर्मचारी को सांसद द्वारा पीटे जाने की घटना को काफी गंभीरता से लिया और उसके बाद सांसद को अपने यात्रा नेटवर्क में नहीं ले जाने का फैसला किया। एफआईए सूत्रों ने यह जानकारी दी।

जेट एयरवेज और तीन अन्य सस्ती एयरलाइन इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर- एफआईए की सदस्य हैं। एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने भी सांसद की टिकट निरस्त कर दी थी। इससे पहले इस सप्ताह एयर इंडिया ने सांसद की दो विमान यात्रा टिकट निरस्त कर दी थीं।